उर्फी जावेद का फैशन आज तक कोई नहीं समझ पाया है. इन्हें रोज़ ट्रोल किया जाता है, फिर भी सभी ट्रोल से अप्रभावित उर्फी आये दिन ऐसा फैशन करती नज़र आती हैं जिसकी वजह से वो हमेशा ही चर्चाओं का हिस्सा बनी रहती हैं. कभी वो ऐसी ड्रेस पहन लेती हैं मानो वो किसी चूहे ने कुतरी हो, कभी वो अजीब सी शार्ट जैकेट पहन लेती हैं, कभी अजीब सी फ्रॉक, जिस वजह से आये दिन वो ट्रोल की जाती हैं और बहुत से लोग उनपर मीम भी बनाते हैं. बहुत से लोग तो यूँ भी बोलते हैं की उर्फी के पास कोई काम नहीं है इसीलिए ये इस तरह की हरकतें करती हैं. पर देखा जाए तो ऐसा लगता है जैसे उर्फी को इन सब से फर्क ही नहीं पड़ता.
एक बार फिर आयी उर्फी जावेद अजीबोगरीब फैशन में नज़र, सभी कर रहे हैं जमकर ट्रोल
आये दिन उर्फी अपने बेढंगे फैशन की वजह से ट्रोल का हिस्सा बनती हैं. यूँ तो यह टेलीविज़न अभिनेत्री अब तक कई टीवी सीरियल में आ चुकी है, और बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 का भी हिस्सा रहे चुकी हैं, और काफी लोकप्रियता भी हासिल कर चुकी हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से ये अपने काम से कम और अपने इस फैशन की वजह से ज़्यादा जाने जाती हैं. ये आये दिन सोशल मीडिया पर भी अपनी असवीरें सभी के साथ शेयर करती रहती हैं, और इनकी तसवीरें खूब वायरल होती हैं और सुर्खियां बटोरती हैं.
आखिर ऐसी कौन सी ड्रेस पहन ली उर्फी ने की सब उदा रहे हैं उनका मज़ाक
वैसे तो उर्फी का फैशन सेंस देखकर काफी लोगों को बहुत ही अजीब लगता है लेकिन इस बार जिस तरह की ड्रेस में ये नज़र आयीं उससे आपका सिर ही चकरा जाएगा. उन्होंने एक स्कर्ट पहनी है जो नीचे से पूरे नेट की है. यहां तक तो ठीक है लेकिन इनका टॉप अगर आप देखेंगे तो आपको कुछ समझ नहीं आएगा.
इन्होने टॉप की जगह काफी सारी चेन पहनी हैं और ऐसे ही उर्फी सभी के सामने आ गयीं. जो भी उर्फी का ये अजीब सा फैशन देख रहा है वहीँ उनपर कमेंट पर रहा है. उर्फी ने टॉप की जगह काफी सारी मोती मोती चेन पहनी हैं और इनपर जगह जगह पर ताले लगे हुए हैं.