ऊर्फी जावेद ने कहा कि वह कभी भी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी! पढ़ रही है भगवत गीता! इसके पीछे के कारण भी उन्होंने बता डालें

उर्फी जावेद का नाम आपने सुना ही होगा! उर्फी जावेद को एक नई सनसनी कहा जाता है और उर्फी जावेद ने जितनी जल्दी नाम कमाया है वह भी बिना कुछ ज्यादा काम किए शायद ऐसा बहुत कम हीरोइनों के साथ होता है! ऊर्फी जावेद को हीरोइन भी इसलिए नहीं कहा जा सकता क्योंकि उनके पास कोई फिल्म ही नहीं है! मगर फिर भी ऊर्फी जावेद मीडिया में अक्सर चर्चा में बनी रहती है!उन्होंने भी चर्चा में बने रहने के दो सस्ते से वही तरीके निकाले हैं!जिनको अक्सर बॉलीवुड या फिर दूसरे अभिनेता या अभिनेत्री अपनाते हैं! इससे पहले भी इस प्रकार के तरीके पूनम पांडे राखी सावंत जैसी अभिनेत्रियों ने अपनाएं हैं! और उन्हें इसका फायदा भी मिला है! जिन्हें बिना कुछ काम किए ही लोग जानने पहचानने लगे थे!हाल ही में ऊर्फी जावेद ने अपने बयान से सनसनी मचा दी है! इससे पहले वह अपनी ड्रेस को लेकर सनसनी मचा दी थी! उर्फी जावेद मुस्लिम धर्म से संबंध रखती है और उन्होंने बयान भी मुस्लिम धर्म के खिलाफ ही दिया है! उन्होंने कहा है कि वह किसी भी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगे! उन्होंने इसके पीछे के कारण भी बताए हैं! जिससे फिर से ऊर्फी जावेद ने एक नया बवाल खड़ा कर दिया है!

ऊर्फी जावेद ने कहा है कि उन्हें सबसे ज्यादा ट्रोल उन्हीं के धर्म के लोगों के द्वारा किया जाता है! वे चाहते हैं कि औरतें उनके ढंग से रहे! मगर यह मेरी मर्जी है कि मैं किस धर्म को मानती हूं और किस तरीके से अपना जीवन जीती हूं! मुझ पर कोई अपने विचार थोप नहीं सकता है! इसलिए उर्फी जावेद ने यह साफ कर दिया है कि वह किसी मुस्लिम लड़के से कभी शादी नहीं करेंगी! जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें फिर से उन्हीं के लोग और ज्यादा ट्रोल करने लगे हैं खैर ऊर्फी जावेद के बयान ने इस बार सनसनी जरूर मचा दी है!

+