टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। अपने कॉमिकल कैरेक्टर्स से लोगों को गुदगुदाने वाले शो से एक के बाद एक लगातार कई एक्टर्स बाहर हो गए हैं। दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी, ‘रोशनसिंह सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह, अंजलि मेहता का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस नेहा मेहता के बाद अब इस लाइन में एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का नाम भी शामिल हो गया है। ‘तारक मेहता’ में शैलेश लोढ़ा को एक्टर सचिन श्रॉफ ने रिपेल्स किया है, हालांकि अपने पसंदीदा किरदारों के इस तरह शो को छोड़ने से फैन्स बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। ट्विटर पर #TMKOC ट्रेंड कर रहा हैं और लोग स्टारकास्ट बदलने को लेकर मीम्स साझा कर रहे हैं। यहां देखें फनी मीम्स-
Literally me watching the new episodes of TMKOC#TMKOC pic.twitter.com/GzmEZT5xsu
— Adit Jain (@thenameisadit) September 13, 2022
अब तारक मेहता का रिप्लेस किया जा रहा है। पुराने एपिसोड गोल्ड थे
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा को खराब मत करो। जब दयाबेन ने शो को छोड़ा तो इस पर काफी फर्क पड़ा था। फिर जब टप्पू और सोनू को रिप्लेस किया गया तो थोड़ा-सा फर्क महसूस हुआ। लेकिन कोविड के बाद यह बहुत ज्यादा हो गया। सोढ़ी, अंजिल ने शो छोड़ दिया और नट्टू काका का निधन हो गया। अब तारक मेहता का रिप्लेस किया जा रहा है। पुराने एपिसोड गोल्ड थे।”
What kind of editing is this @TMKOC_NTF ? Disgusting! You guys should understand when to put an end to a show. #AsitModi & @sabtv is just ruining an iconic show for their greed. Better start the telecast from Episode 1 again on the same time slot. #TMKOC pic.twitter.com/lOeHe72nWX
— Ansh Saxena (@anshh_saxenaa) September 13, 2022
हालांकि उन्होंने शो छोड़ दिया
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपना चार्म खो दिया है। जहां यह बेस्ट टीवी सीरियल था, अब यह बहुत बोरिंग हो गया है। डाउनफॉल असली होता है। हर कोई सीरियल छोड़ रहा है।”
बता दें कि शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस करने की जानकारी खुद असित मोदी ने दी थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, “शो में सचिन श्रॉफ को कास्ट किया गया है। इस शो में शैलेश लोढ़ा की जगह सचिन आ रहे हैं। सचिन ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। शैलेश के साथ हमने बहुत कुछ सीखा है। हालांकि उन्होंने शो छोड़ दिया।”
End #TMKOC, don’t ruin it. After Daya left the show lost it’s touch a lot, Tapu and Sonu being replaced made a bit difference, not much. But after Covid it’s too much, Sodhi, Anjali, and then Natu kaka died and now Tarrak Mehta, they all got replaced. Old episodes were gold. pic.twitter.com/t3nlz7Q3jy
— I miss BTS! V FOR VOGUE❤️🔥✨!! (@Gurleenk03) September 13, 2022