आज ज़माना बदल गया है, आज महिलाएं पुरुषों से किसी भी बात में किसी भी तरह पीछे नहीं है. किसी भी चैत्र की बात करें, आप देख सकते हैं की महिलाओं का योगदान अतुलनीय है. लेकिन एक समय था जब यह समाज पुरुष प्रधान था, खेर आज भी बहुत सी जगह यह भेदभाव है, लेकिन अधिकतम जगह आप देख सकते हैं की लोगों की सोच में बदलाव आया है. ऐसी ही गलत मानसिकता से एक बार शक्ति मोहन और उनकी सभी बहनों को भी जूझना पड़ा था. जब घर में चार बेटियों के जन्म पर उनके पिता बहुत गुस्सा हुए थे. लेकिन आज ये चारों बहनें इतनी काबिल बन गयी हैं की इन्हें किसी भी परिचय की ज़रूरत नहीं है. यहां तक की बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इनका योगदान अतुलनीय है.
चार बहनों के जन्म पर बहुत ही दुखी हुए थे उनके पिता
एक समय था जब भारत में लड़कों के समय पर जितनी ख़ुशी मनाई जाती थी, लड़कियों के जन्म पर उतना ही दुःख. उस समय लड़कियों के जन्म को अभिशाप मानते थे. एक लड़की का जन्म तो फिर भी सह लेते थे, लेकिन उससे ज़्यादा हो जाएँ तो उन्हें बोझ समझा जाता था. लेकिन आज जब ज़माना बदल गया है तो लड़कियों को भी अच्छी शिक्षा मिल रही है. आज लड़कियां भी बुढ़ापे में अपने माता पिता का सहारा बन रही हैं, और जब वो हज़ार जाएँ तो उनकी चिता को अग्नि भी दे रही हैं.
बेटियों ने काबिल बन बदल दी पिता की सोच, आज करते हैं गर्व महसूस
ऐसा ही कुछ हुआ था शक्ति मोहन के घर में. चार बहनों के जन्म से माता-पिता खुश नहीं थे. पिता बहुत नाराज़ भी हुए थे, लेकिन आज ये सभी बहनें अपने माता पिता का खूब नाम रोशन कर रही हैं. बता दे की इन तीनों बहनों – नीति, शक्ति, मुक्ति, कृति में नीति मोहन एक बहुत प्रसिद्ध गायिका हैं जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में कई प्रसिद्ध गाने गाए हैं. नीति ने सिंगिंग रियलिटी शो को भी जज किया है और उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोविंग है.
वहीँ बात करें शक्ति मोहन की तो वो बहुत ही बेहतरीन डांसर हैं और कोरियोग्राफर भी हैं, साथ ही वो डांस रियलिटी शो को भी होस्ट करती हैं. बात करें मुक्ति मोहन की तो वो भी एक इंडियन कंटेम्पररी डांसर ही हैं. इनमें कृति मोहन ने फिल्म उद्योग और लाइमलाइट से दूर रहना चुना है और वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर रही हैं. इन चारों बेटियों के पिता बृजमोहन शर्मा अब बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी बेटियों ने साबित कर दिया है कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं होती हैं.