टीवी सीरियल अनुपमा अपने ट्विस्ट्स और टर्न्स की वजह से फैंस का पसंदीदा शो है, ये शो हर बार कुछ ऐसा लेकर आता है जो फैंस को इम्प्रेस कर जाता है। फिलहाल मेकर्स ने टीआरपी बढ़ाने के लिए शो में दिखाया है कि किंजल की प्रेग्नेंसी की वजह से तोषु शारीरिक जरूरत के लिए बाहर गर्लफ्रेंड बना लेता है, जब इसकी सच्चाई उसकी मां अनुपमा को पता चलती है तो वो बहुत गुस्सा होती है। अनुपमा बेटे तोषु को कमरे में ले जाती है और वहां तोषु ये बात स्वीकार करता है कि उसके जीवन में एक लड़की है, तोषु बताता है कि वो उस लड़की से प्यार नहीं करता है। उसके साथ कोई इमोशनल रिश्ता नहीं है लेकिन वो शारीरिक जरूरत के लिए उसके साथ टाइमपास कर रहा है, ये सुनते ही अनुपमा का पारा चढ़ जाता है, वो तोषु से बहुत नाराज होती है।
अपनी बहू के साथ धोखा नहीं कर सकती है
तोषु की बातें सुनकर अनुपमा रोने लगती है और उसे अपने ही बेटे से घृणा महसूस करती है। वह अपनी मां से कहता है कि वो किंजल को उस लड़की के लिए नहीं छोड़ेगा, लेकिन वो बहुत नाराज होती है। अनुपमा उससे पूछती है कि अगर यही किंजल ने किया होता तो वो क्या करता? इस पर तोशु कहता है कि वो या तो किंजल को मार देता या खुद मर जाता। अनुपमा ये सारी बातें किंजल को बताना चाहती है लेकिन राखी उसे कसम देती है कि उसे अपने बच्चों का घर नहीं तोड़ना चाहिए। हालांकि अनुपमा कहती है कि वो अपनी बहू के साथ धोखा नहीं कर सकती है।
View this post on Instagram
आगे क्या होगा ये तो हमें आने वाले वक्त में पता चलेगा
कहते हैं न सच्चाई लाख छुपा लो वो एक न एक दिन सामने आ ही जाती है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में किंजल को तोषु के अफेयर के बारे में पता चल जाएगा। वो ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाती है और सुसाइड करने की कोशिश करती है। अब आगे क्या होगा ये तो हमें आने वाले वक्त में पता चलेगा।
View this post on Instagram