संजू सैमसन के बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के साथ भी नाइंसाफी होने वाली है

इन दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेल रही है!  पहले T20 और अब वनडे सीरीज खेल रही है! वनडे सीरीज की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है! वहीं पर कुछ खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है! ऐसे में इस सीरीज को लेकर शिखर धवन की भी आलोचना हो रही है! क्योंकि उन्होंने भी संजू सैमसन की जगह  पंत को मौका दिया! बार-बार ऋषभ पंत फ्लॉप हो रहे हैं! मगर तब भी संजू सैमसन को मौका नहीं दिया जा रहा है!  लोग कह रहे हैं कि संजू सैमसन के साथ बहुत नाइंसाफी हो रही है! मगर आने वाले मैचों में देखा जाए तो संजू सैमसन को मौका मिलने  की बहुत ज्यादा उम्मीद है! जबकि अन्य खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी होते साफ नजर आ रहा है! संजू सैमसन विकेटकीपर है! पंत के हटते ही उनकी जगह टीम में पक्की दिखाई दे रही है! शायद ऋषभ पंत को यह आखिरी मौके मिल रहे हैं! जैसे ही उन्हें एक बार ड्रॉप किया जाएगा! शायद उन्हें फिर मौके न दिए जाए!

मगर दूसरी तरफ से वनडे में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव काफी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं! दूसरी तरफ  सुभमन गिल ने तो कमाल की बल्लेबाजी की है! साथ में उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड भी बना दिए हैं! मगर सवाल फिर से यही आ खड़ा होता है कि जब रोहित शर्मा की टीम में वापसी होगी क्योंकि वह कप्तान है तो जरूर खेलते हुए नजर आएंगे! ऐसे में शुभमन गिल चाहे कितना भी बढ़िया प्रदर्शन करें! उन्हें बाहर बैठना ही होगा! इसके अलावा  विराट कोहली के आने से सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर को अपनी जगह छोड़नी पड़ेगी! केएल राहुल को भी बार-बार मौके दिए जाते हैं! ऐसा भी हो सकता है कि ऋषभ पंत की जगह उन्हें बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया जाए! क्योंकि कई बार वनडे टीम में वह यह भूमिका निभा चुके हैं! और हार्दिक पांड्या के आने के बाद दीपक हुड्डा को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा! चाहे वह कितनी भी अच्छा परफॉर्म करे या रविंद्र जडेजा के फिट होते ही दीपक हुड्डा इस टीम में दिखाइ भी नहीं देंगे! अगर आप बेरोजगार हैं तो घर बैठे मोबाइल से पार्ट टाइम या फुल टाइम कम करके हर महीने ₹1 लाख तक कमा सकते हैं! इसके लिए गूगल पर सर्च करें howtosolutions. In यहां पर रजिस्ट्रेशन करते ही आपको ₹10 हजार मिल जाएंगे!

+