लड़की हूँ कर सकती है! IIM से ग्रेजुएट करने बाद नौकरी में भी नहीं लगा मन तो शुरू कर दिया खुद का च्यवनप्राश का बिजनेस

कहा जाता है कि जो हमारे दिल को पसंद होता है जो हमारा काम करने का मन करता है वही काम हमें करना  चाहिए! कई बार इंसान बहुत सारे काम को काबिल तरीके से कर सकता है! मगर कई बार ऐसा होता है कि इंसान का वह काम करने का मन नहीं होता है! ऐसा बहुत सारे लोगों के साथ होता है कि जब उनकी जिंदगी अच्छी खासी चल रही होती है! मगर सिर्फ उन्हें यहां पर परेशानी यह लगती है कि वह अपना मनचाहा काम नहीं कर रहे होते हैं! ऐसी ही कहानी है राजस्थान के अजमेर में जन्मी अंकिता की! 2009 में अंकिता ने अपनी मेहनत से आई आई एम की परीक्षा पास की! यहीं से उन्हें एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी भी मिल गई! लाखों  का पैकेज मिल गया! जिंदगी अच्छे से चल रही थी! मगर कहीं ना कहीं अंकिता को कुछ कमी महसूस होती थी! इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया और वह खेती-बाड़ी से जुड गयी!

अंकिता ने अपने फार्म हाउस पर आंवले की ऑर्गेनिक खेती करनी शुरू कर दी! मगर उन्होंने आंवले को बहुत ज्यादा मात्रा में उगाना शुरू दिया! इसलिए इसकी खपत इतनी ज्यादा नहीं हो पाती थी! उन्होंने आंवले की खपत करने के लिए  कुछ प्रोडक्ट बनाने के बारे में सोचा! यहां पर उन्होंने बहुत सारे प्रोडक्ट के बारे में रिसर्च किया! अंकिता ने बताया कि काफी रिसर्च के बाद उन्होंने च्यवनप्राश की एक सटीक रेसिपी पर काम किया! इसी के हिसाब से उन्हें च्यवनप्राश बनाना शुरू कर दिया! इस च्यवनप्राश में वह कई जड़ी बूटियों का प्रयोग करती है! उनके इस च्यवनप्राश की डिमांड बहुत ज्यादा है! उनका अमेजॉन पर बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट है! इसके अलावा उनकी खुद की भी वेबसाइट जहां से वह आर्डर लेती है! 80% आंवले का प्रयोग वह इस चवनप्राश में करती है उन्हें 15% मार्जिन मिल रहा है! अगर आपके पास मोबाइल है तो घर बैठे आसानी से हर महीने ₹1 लाख रूपये गारंटीड कमा सकते हैं! इसके लिए गूगल पर सर्च करें oyehoye. in! यहां पर रजिस्ट्रेशन करते ही आपको 20 हजार रूपये मिल जायेंगे!

+