राहुल द्रविड़ और शिखर धवन एक सिक्के के दो पहलू, दोनों में यह बात एक जैसी रही

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के साथ ऐसे खेल रही है! वनडे सीरीज की बागडोर शिखर धवन को सौंपी गई है! शिखर धवन पिछले कुछ समय से कई एक बार कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे! फिर लगातार टीम के लिए बतौर ओपनर भूमिका निभा रहे हैं! उनका प्रदर्शन भी काफी बेहतरीन रहा है! लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और टीम में अपनी पक्की जगह पकड़े हुए हैं! न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पहले मैच में अच्छे खासे रन बना लिए! आईपीएल में भी वह बेहतरीन फॉर्म में देखें जाते हैं! यानी कि उनका फॉर्म अभी फिलहाल चल रहा है! उनकी उम्र 36 साल हो गई है! वह कभी भी रिटायर कर सकते हैं! मगर 2023 में 50 ओवर वर्ल्ड कप होने वाला हैं! इसलिए वह चाहते है की वह यह वर्ल्ड कप में खेले! कहीं ना कहीं रवि शास्त्री का यह मानना है कि शिखर धवन बहुत बढ़िया खिलाड़ी है! लेकिन टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी होने की वजह से उनके नाम की चर्चा हमेशा बहुत कम हुई है! यह बात भी सही है! धवन भी लंबे समय से बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं!

मगर इन 2 स्टार खिलाड़ियों के कारण उनकी चर्चा हमेशा दब जाती है! ऐसे ही कुछ राहुल द्रविड़ के साथ भी हुआ था! उस समय सचिन तेंडुलकर को महान बल्लेबाज माना जाता था! हमेशा उनकी तारीफ होती थी! राहुल द्रविड़ ने वनडे और टेस्ट मैच में 10 हजार रन बनाए हैं! दोनों फॉर्मेट में  उन्होंने बढ़िया बल्लेबाजी की! मगर टीम में जिस समय राहुल द्रविड़ खेलते थे उस समय सचिन तेंदुलकर का दौर था और सारी की सारी चर्चा सचिन तेंदुलकर को मिल जाती थी! जबकि राहुल द्रविड़ के बारे में भी यही कहा जाता था कि अगर सचिन तेंदुलकर उस समय भारतीय टीम में नहीं होते तो और राहुल द्रविड़ को एक अलग ही मुकाम मिलता और चारों तरफ उनके नाम की चर्चा खूब होती! यानी कि सालों पहले जो राहुल द्रविड़ के साथ हुआ था! वही अब शिखर धवन के साथ हो रहा है! अगर आप बेरोजगार हैं तो घर बैठे मोबाइल से पार्ट टाइम या फुल टाइम  काम करके हर महीने एक लाख तक कमा सकते हैं! इसके लिए गूगल पर सर्च करें howtosolutions. in यहां पर रजिस्ट्रेशन करते ही आपको ₹10 हजार मिल जाएंगे!

+