रवीना टंडन की शादी 2004 में हुई और अब वह नानी भी बन चुकी है

90 के दशक में रवीना टंडन की गिनती खास एक्ट्रेस में होती थी! जो अपनी एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस लेती थी!  रवीना टंडन का उस समय क्रेज काफी सिर चढ़कर बोलता था! रवीना टंडन ने काफी बेहतरीन फिल्मों में काम किया! वह काफी बड़ी हिट रही! रवीना टंडन पर फिल्माए गए गाने आज भी खासा प्रसिद्ध है!बेशक वह तू चीज बड़ी मस्त मस्त या फिर टिप टिप बरसा पानी हो! इन गानों के आज भी रीमिक्स बनाए गए हैं!

बॉलीवुड में एक चलन काफी समय से चल रहा है! हीरोइन काफी ज्यादा उम्र में जाकर शादी करवाती है! इसलिए रवीना टंडन की उम्र में उनके बच्चे भी छोटे छोटे होते हैं! मगर रवीना टंडन नानी बन गई है! 47 साल की रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर बहुत बार इस प्रकार के फोटो शेयर किए हैं! वह लगातार अपने और अपने परिवार के फोटो शेयर करते रहती हैं! युँ तो रवीना टंडन की शादी में 2004 में हुई थी और उनके इस शादी से दो बच्चे हैं! वह अभी छोटे हैं! मगर रवीना टंडन ने 21 साल की उम्र में दो बेटियों को गोद लिया था! उस समय रवीना टंडन की उम्र 21 साल थी! व उनकी दो बेटियों की उम्र 8 और 11 साल थी!

रवीना टंडन ने अपनी बेटियों का सारा खर्चा उठाया! और उनकी एक बेटी की शादी 2019 में हुई! जिसके बाद रवीना टंडन अपनी गोद ली हुई बेटी के बच्चे की नानी बन गई!

रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है मैं अपने फैंस के लिए लगातार अपने घर और परिवार की फोटो शेयर करते रहते हैं आज भी रवीना टंडन का भी फिट दिखाई देते हैं! रवीना टंडन जल्दी ही केएफजी 2 चैप्टर में दिखाई देंगी! अगर आपके पास मोबाइल है और घर बैठे 50 से 60 हजार रूपये कमाना चाहते है तो गूगल पर सर्च करें howtosolutions . in! यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद 10 हजार रूपये मिल जायेंगे!

+