माधुरी दीक्षित हुई opps मूवमेंट का शिकार, कुछ और ही दिख गया

बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन माधुरी दीक्षित जिन्हें धक-धक गर्ल के नाम से भी जाना जाता था! माधुरी दीक्षित जब  स्क्रीन पर आती थी तो लोग उन्हें देखते ही रह जाते थे! उसी को देखने जाते थे! आज भी माधुरी दीक्षित इतनी ही खूबसूरत नजर आती हैं! यूं तो माधुरी दीक्षित अब 55 साल की हो चुकी है! मगर आज भी उनकी खूबसूरती बरकरार है! आज भी युवाओं के दिल में माधुरी दीक्षित के लिए क्रेज है! उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है! हालांकि यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि माधुरी दीक्षित हीरोइन नहीं बनना चाहती थी! उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह हीरोइन बनेगी! जब वह कॉलेज में पढ़ती थी तो किसी ने उन्हें छोटा सा रोल दे दिया! माधुरी दीक्षित ने भी हां भर दी! इसके बाद उन्हें कुछ और फिल्मों के ऑफर मिल गये! शुरुआत में माधुरी दीक्षित का वजन काफी कम था! उस समय ज्यादा वजन की हीरोइन चलती थी!इसलिए कई बार माधुरी दीक्षित को पतली हीरोइन कहकर फिल्मों के लिए रिजेक्ट कर दिया गया! शुरुआत में माधुरी दीक्षित की गिनती बहुत ज्यादा खूबसूरत हीरोइन में भी नहीं होती थी! मगर जैसे-जैसे उन्होंने फिल्मों में सफलता हासिल की उसके बाद माधुरी दीक्षित का क्रेज देखने लायक था!

हाल ही में माधुरी दीक्षित एक इवेंट में पहुंची! उन्होंने इस इवेंट के लिए चेरी कलर की ड्रेस पहनी थी! चेरी कलर की ही लिपस्टिक उन्होंने लगाई थी! माधुरी दीक्षित इस ड्रेस में गजब खूबसूरत लग रही थी! कोई भी उनकी खूबसूरती को देखकर उनकी उम्र भूल जाता है! आज भी युवाओं की धड़कन उन्हें देखकर बढ़ जाती है!माधुरी दीक्षित अब फिल्मों में भी काम कर रही है और वह रियलिटी शो में भी काम कर रही है! हालांकि बीच में कुछ साल के लिए उन्होंने फिल्मी दुनिया से जरूर ब्रेक लिया था!  वह शादी करके अमेरिका चली गई थी! मगर कुछ साल के अंतराल के बाद वह वापिस बॉलीवुड में काम कर रही है! अगर आपके पास मोबाइल है तो घर बैठे आसानी से हर महीने ₹1 लाख तक कमा सकते हैं! इसके लिए गूगल पर सर्च करें howtosolutions. in ! यहां पर रजिस्ट्रेशन करते ही आपको ₹20 हजार भी मिल जाएंगे!

+