दुकानदार- बहनजी आप दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं ?

आज कल की भागमभाग जिंदगी में हर किसी के लिए हंसना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसकी वजह से हमारा मन प्रसन्न रहता है और घर में खुशहाली रहती है। अगर घर में खुशहाली रहती है, तो परिवार के सदस्य तनावमुक्त रहते हैं। इसलिए हम सभी को घर में बैठकर हंसी-मजाक करना चाहिए। इसके साथ ही नियमित रूप से जोर-जोर से हंसना चाहिए। हंसने से हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक सकते। तो चलिए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर…

लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए,

लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?

लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया.

लड़की वाले- फिर क्या हुआ?

लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हेंग हो गया,

और सारी कमाई चली गयी.

 

डिंपी-पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी फरमाइशें पूरी करते थे

सिंपी-और अब??

डिंपी-अब मेरी फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं

 

लड़का- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं,

लड़की का बाप- कितना कमा लेते हो.

लड़का- १९००० हजार महीना.

लड़की का बाप- १५००० मै अपनी बेटी को पाकेट मनी देता हूं.

लड़का- वो मिलाके के ही बोल रहा हूं अंकल.

 

दर्जी बस में चढ़ा तभी उसका फोन बजा और वो वोला

तू हाथ काट कर रख गला मैं आकर कांटूगा

इतना सुनकर सारी बस खाली हो गई

 

 

दुकानदार- बहनजी आप दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं ?

कस्टमर- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते..

अगर आप बेरोजगार है तो घर बैठे मोबाइल से पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके हर महीने एक लाख तक कमा सकते है, इसके लिये गूगल पर सर्च करें howtosolutions. in यहाँ पर रजिस्ट्रेशन करते ही आपको 10 हजार भी मिल जायेंगे!

+