कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है! कब कैसे हो जाए कोई नहीं जानता! न प्यार किसी चीज का बंधन देखता है न बाधा देखता है!तो प्यार करने वाले प्रेमी हमेशा यह चाहते हैं कि वह एक हो जाए! अगर उनके बीच में कुछ बाधाएं आती है तो वह इन बाधाओं की फिक्र भी नहीं करते है! शुक्रवार के दिन सभी लोग होली धूमधाम से मना रहे थे! बिहार के गांव के रहने वाले इस प्रेमी जोड़े ने भी होली धूमधाम से मनाई! दोनों एक दूसरे को दिनभर रंग लगाते रहे और मस्ती करते रहे और शाम होते होते दोनों एक दूसरे के पति पत्नी बन गए! प्रेमी ने अपनी प्रेमिका यह मांग में सिंदूर भर डाला और अपने गांव से निकलकर शहर में आ गए! सोशल मीडिया पर तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उनके घर वालों को पता चला कि दोनों ने शादी कर ली है!
इससे लडके के परिवार वाले ज्यादा गुस्सा नहीं हुए! मगर लड़की के परिवार वाले काफी गुस्सा हो गए और वह इसकी रिपोर्ट लिखाने थाने में पहुंच गए! बताया जा रहा है कि दोनों का प्रेम प्रसंग पिछले 2 साल से चल रहा था! मगर दोनों एक ही गांव के एक ही टोले के होने की वजह से दोनों का रिश्ता नहीं हो रहा था! दोनों के परिजन इस रिश्ते से नाराज थे! मगर प्रेमी जोड़े ने होली के दिन इन सब बातों की फिक्र नहीं की और दोनों एक हो गए! सोशल मीडिया पर इनकी फोटो काफी वायरल हो रही है! लोग इनकी प्रेम कहानी की चर्चा कर रहे हैं! कुछ लोग इनकी प्रेम कहानी की तारीफ भी कर रहे हैं! मगर जो लोग गांव से आते हैं उन्हें यह सब चीजें पता है कि एक ही गांव के लड़का और लड़की की शादी होने पर परिवार वालों पर क्या बीतती है! अगर आपके पास मोबाइल है तो घर बैठे से आसानी से ₹50 से 60 हजार कमा सकते हैं! इसका यह गूगल पर सर्च करें oyehoye. in! यहां पर रजिस्टर करते ही आपको ₹20,000 मिल जाएंगे!