कपिल शर्मा का शो सभी लोगों का मनपसंद शो है! यह शो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है! जब भी यह शो ऑफ एयर होता है तो लोग इस शौ का इंतजार करते हैं! कपिल शर्मा दोबारा से नए सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं! इस शो के कई किरदार अब इस शो को छोड़कर जा चुके हैं! जबकि कुछ किरदार लंबे समय से काम कर रहे हैं! कपिल शर्मा के बारे में हमेशा कहा जाता है कि वह इस शो के लिए काफी महंगी फीस लेते हैं! कपिल शर्मा व अन्य सितारे भी काफी बड़ी फीस लेते हैं! यूँ तो कपिल शर्मा ने एक-दो फिल्मों में भी काम किया है! मगर कपिल शर्मा ने सारा का सारा पैसा इसी शो से कमाया है! क्योंकि वह इस शो के मुख्य किरदार है और बड़ी फीस लेते हैं! आइए जानते है कपिल शर्मा के शो में काम करने वाले सभी किरदारों की फीस के बारे में!
अर्चना पूरन सिंह का नाम भी लंबे समय से इस शौ से जुड़ा हुआ है! बताया जाता है कि अर्चना पूरन सिंह सिर्फ बैठकर हंसने के लिए 1000000 रुपए लेती है! कपिल शर्मा के दोस्त चंदू भी इस ओर से शुरुआत से जुड़े हुए हैं! पिछले सीजन में वह ₹700000 की फीस लेते थे! हो सकता है इसी सीजन में उनकी फीस में कुछ वृद्धि देखने को मिले! कपिल शर्मा के शो में सुमोना भी काफी लंबे समय से काम कर रही है! वह भी इस शौ का मुख्य किरदार है! हालांकि कुछ एपिसोड में वह गायब मिलती है! मगर वह हमेशा इस शो में बनी रहती है! सुमोना की फीस भी 7 से ₹8 लाख एक एपिसोड की होती है! किकू शारदा की फीस भी इतनी ही बताई जाती है! अब बात करते मुख्य किरदार कपिल शर्मा की! एक रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा ₹5000000 एक एपिसोड के ले रहे थे! हालांकि वह एक समय पर इससे भी ज्यादा पैसे ले रहे थे! मगर उस समय इस शो की टीआरपी थोड़ी सी कम हो गए थी! उसमें उनकी फीस में कटौती की गई! हो सकता है नए सीजन में वह इससे भी ज्यादा फीस लेते हुए नजर आए!